नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। बिहार के अपराध ग्रस्त पुलिस जिला नवगछिया में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर नवगछिया एसपी निधि रानी ने कई थानेदारों को इधर से उधर तबादला किया है। एसपी निधि रानी ने बताया कि आदर्श थाना नवगछिया के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह की जगह वैशाली से नवगछिया पुलिस जिला में आये लाल बहादुर को आदर्श थाना नवगछिया की कमान सौंपी गयी है।
इसके साथ ही नवगछिया थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक अजय कुमार आजाद को इस्माइलपुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इस्माइलपुर थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को झंडापुर सहायक थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। झंडापुर सहायक थाना के थानाध्यक्ष जवाहर लाल सिंह को रंगरा सहायक थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष कौशल कुमार को नवगछिया आदर्श थाना में अवर निरीक्षक के पद पर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें