नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN)। मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले से जुड़ी बड़ी खबर है कि बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. अपने पति पर आरोप लगने के बाद लगातार विपक्ष के निशाने पर रह रहीं मंजू वर्मा ने आज बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. सीबीआई जांच में यह बात सामने आने पर कि मंजू वर्मा के पति कुल 17 बार इस कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से फोन पर बातें किये थे. इस बात का खुलासा होते ही मामला और भी बिगड़ने लगा था. लगातार हो रही किरकिरी के बाद मंत्री मंजू वर्मा ने आज सीएम नीतीश से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
बताते चलें कि मंजू वर्मा के पति पर यह भी आरोप लगे है कि उन्होंने साथ में कई बार बिहार से बाहर की यात्राएं की हैं. इसके टिकट संबंधित ट्रैवल एजेंसी के पास है. खबर के मुताबिक सीबीआई कभी भी ट्रैवल एजेंसी को खंगाल सकती है. चर्चा इस बात की थी कि जदयू के लोग भी मानने लगे हैं कि मंजू वर्मा को बचाए रखने का वक्त खत्म हो चला है. उनके इस्तीफे में घंटे खत्म होते जा रहे हैं. और अंततः मंजू वर्मा ने इस्तीफा सौंप दिया है.
बता दें कि विपक्ष भी मंजू वर्मा के इस्तीफ के लिए लगातार हमलावर बना हुआ था. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद ने राज्यव्यापी आंदोलन का एलान भी कर दिया है. पप्पू यादव पहले से हल्ला काटे हुए हैं . लोक सभा में कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन रोज मुजफ्फरपुर कांड पर बरस रही थीं. देश के तमाम मीडिया हाउसेज में नीतीश कुमार से सवाल पूछे जा रहे थे. ऐसे में, कुशवाहा कार्ड के बूते मंजू वर्मा बिलकुल भी बचती हुई नहीं दिख रहीं थी. अब मंजू वर्मा का इस्तीफा हो गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें