राजेश कानोडिया की रिपोर्ट
भागलपुर। आज अहले सुबह जिले के नवगछिया अनुमंडल में तेतरी दुर्गा स्थान से आगे नवगछिया महादेवपुर मार्ग की सड़क कलबलिया धार के समीप धंस कर काफी दूर तक बह गयी है। गंगा में बाढ़ के पानी ने ढाया कहर। सड़क धंसने के दौरान एक बोलेरो और एक टेम्पो के गिरने और बहने की बात बताते हैं ग्रामीण।
इसकी प्रशासन से पुष्टि नहीं हुई है, मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती।
नवगछिया पुलिस सुबह 4 बजे से ही दोनों किनारे और जाह्नवी चौक पर तैनात, भागलपुर नवगछिया के पुराने मार्ग पर यातायात हुआ बाधित, मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें