नव-बिहार समाचार, भागलपुर। मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे भागलपुर में एक सूखे पेड़ रूपी यमराज ने सड़क पर आ जा रहे और खड़े लोगों को अपनी चपेट में लेने के दौरान दो लोगों को मौत दे दी और दो को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना सदर एसडीओ कार्यालय के पास की है। जहां सड़क पर अचानक एक सूखे पेड़ के गिरने से आयुक्त कार्यालय के नाजिर राकेश कुमार सिंह और डिक्शन मोड़ के व्यवसायी संजीव कुमार साह की दबकर मौत हो गई। वहीं व्यवसायी की पत्नी कंचन कुमारी और नाजिर के चचेरे भाई ललन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद एसडीओ कार्यालय के पास अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलने पर सदर एसडीओ आशीष नारायण और तिलकामांझी पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर सड़क पर पड़े पेड़ को काटकर हटाया। घटना के बाद घंटे भर तक सड़क पर आवागमन बाधित रहा।
मुंगेर जिले के धरहरा थाने के मोहनपुर गांव के नाजिर राकेश कुमार सिंह चचेरे भाई ललन सिंह के साथ एसडीओ कार्यालय के रास्ते बाइक से आयुक्त कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर पेड़ गिर गया जिसमें दोनों दब गए। पीछे बैठे ललन को लोगों ने तुरंत बाहर निकाला लेकिन राकेश कुमार पूरे दब गए थे। उन्हें निकालने में लोगों को परेशानी हो रही थी।
वहीं ललित भवन मोड़ पर व्यवसायी संजीव कुमार साह पत्नी कंचन कुमारी के साथ बातचीत कर रहे थे तभी पति-पत्नी के सिर पर भी पेड़ की डाली गिर गयी। घायल तीनों लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों का इलाज शुरू किया लेकिन कुछ देर बाद व्यवासायी की भी मौत हो गई। डॉ. अशोक कुमार राय ने कहा कि कंचन की भी हालत गंभीर है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें