सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एससी/एसटी एक्ट को लेकर कुछ सवर्ण संगठनों द्वारा छह सितम्बर को आहूत भारत बंद के मद्देनजर समूचे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पुलिस अलर्ट हो गई है।
इसी के तहत मध्य प्रदेश के तीन जिलों मुरैना, भिंड एवं शिवपुरी में एहतियाती तौर पर मंगलवार को धारा 144 तत्काल प्रभाव से लगा दी गई है। यह सात सितम्बर तक प्रभावी रहेगी। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (इंटेलीजेंस) मकरंद देउस्कर ने बताया, भारत बंद के मद्देनजर प्रदेश के सभी 51 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से इस कानून के खिलाफ मध्यप्रदेश के कई स्थानों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाए गए हैं।
वहीं, आगरा में मंगलवार को अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के आह्वान पर सर्व समाज की बैठक लोहामंडी स्थित अग्रसेन भवन में हुई। इसमें सर्व समाज संघर्ष समिति गठित की गई। परिषद के अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता को इसका संयोजक बनाया गया। भारत बंद के लिए स्थानीय व्यापारियों का समर्थन हासिल करने को बुधवार दोपहर दो बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। आगरा क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन ने बंद के समर्थन का ऐलान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें