नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। स्थानीय राजद कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा बढ़ती महंगाई के विरोध में कल की आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश के आह्वान पर कांग्रेस द्वारा भारत बंद का समर्थन करते हुए नवगछिया अनुमंडल को पूरी तरह से बंद करवाएंगे। इस बैठक में राजद कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई का पुरजोर विरोध भी किया।
बैठक में नवगछिया सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, गोपालपुर सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास कुमार झा, युवा जिलाध्यक्ष विभूति भूषण, गोपालपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चौबे, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर झा, महासचिव महेश वर्मा, युवा प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी शुभम यादव, गोपालपुर मीडिया प्रभारी संतोष मंडल, महासचिव प्रिंस कुमार, इस्माइलपुर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष जाकिर, प्रखंड अध्यक्ष इस्माइलपुर बबलू कुमार यादव, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोपालपुर राघवेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी शर्मा सहित कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें