भागलपुर। कोतवाली थाने की महिला दारोगा ज्ञान भारती पुलिस जवानों के साथ बाइक चेकिंग कर रही थी। तभी बिना हेलमेट एक बाइक सवार को जवानों ने रोक लिया। फिर क्या था, उस युवक ने पुलिस को ही धौंस दिखानी शुरू कर दी। उसने फोन किया तो कुछ देर बाद एक महिला तमतमाती हुई मौके पर पहुंची। उसने आते ही अपना परिचय सन्हौला थानेदार नीरज कुमार सिंह की पत्नी के रूप में दिया और हंगामा शुरू कर पुलिस वालों को धौंस दिखाया। ‘सैंय्या भए कोतवाल, अब डर काहे का’ यही कहावत बुधवार को कोतवाली इलाके के घंटाघर के पास चरितार्थ हुई।
मांगने लगी सभी पुलिस वालों से आइकार्ड
जब थानेदार की पत्नी मौके पर पहुंची तो उसने आते ही पहले बाइक चेकिंग कर रहे वर्दी वाले पुलिस वालों से आइकार्ड मांगा। इस हंगामे के कारण पुलिस वाले कुछ समझ नहीं पा रहे थे। महिला को देख आसपास के लोग जमा हो गए। करीब एक घंटे तक वहां हाईवोल्टेज ड्रामा चला। मगर दारोगा ज्ञान भारती भी अपनी बात पर अड़ी रहीं। महिला ने दारोगा को भी धौंस दिखा दिया।
थानेदार के रिश्तेदार की भी बाइक चेक होती है क्या
कोतवाली पुलिस के समझ आते ही थानेदार की पत्नी ने उन लोगों से पूछना शुरू किया कि क्या थानेदार के रिश्तेदार की भी बाइक चेक होती है। इस पर दारोगा ने कहा कि उन लोगों को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सभी की बाइक चेक करनी है। इस बात पर महिला और और उखड़ गई। मामला बढ़ता देख दारोगा ने थानेदार की पत्नी और उसके रिश्तेदार को थाने चलने को कहा। कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर सह थानेदार केदारनाथ सिंह ने हंगामा शांत कराया। थानेदार के रिश्तेदार को फाइन भरने के बाद ही छोड़ा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें