नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। पुलिस जिला नवगछिया में आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कालोनी में रविवार को ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया राजकुमार मंडल उर्फ मुन्ना मंडल के चचेरे भाई सामंत सरोज उर्फ बिक्की मंडल (34 वर्ष) की लाश पंखे से लटकी पायी गयी।
घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। नवगछिया पुलिस के अनुसार मृतक की लाश गमछे के सहारे छत वाले पंखे से लटक रही थी।
परिजनों के अनुसार मृतक का पुस्तैनी घर ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में पड़ता है, लेकिन काफी दिनों से वह प्रोफेसर कालोनी में परिवार सहित मां बहन और भाई के साथ रहता था। इन दिनों इसकी पत्नी भी मैके गयी हुई थी। मृतक अपने पिता अवधेश कुमार मंडल का इकलौता बेटा था। जिसे तीन बेटियां हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें