नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), नवगछिया। भागलपुर जिले के गंगा पार स्थित नवगछिया अनुमंडल का 47 वां स्थापना दिवस शनिवार को स्थानीय श्रीगोपाल गौशाला परिसर में सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ।
दो दिवसीय इस समारोह का मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री निधि रानी, अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार, डीसीएलआर परमानंद साह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवेंद्र भारती, नगर पंचायत की मुख्य पार्षद प्रीति कुमारी,विहिप जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, चिकित्सक डॉ बीएल चौधरी, अधिवक्ता कौशल जी के अलावा सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख सहित, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रमुख ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित किया।

अनुमंडल स्तर पर पहली बार मनाये जा रहे इस अनुमंडल स्थापना दिवस के उद्घाटन समारोह के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने अनुमंडल की सभी वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए भविष्य की कई योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया सुश्री निधि रानी ने भी नवगछिया पुलिस जिला की उपलब्धियों की जानकारी दी।
मौके पर बालभारती विद्यालय, रुंगटा बालिका विद्यालय, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल, इंटर स्तरीय विद्यालय, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सहित कई विद्यालय के छात्र छात्राओं ने काफी मनमोहक प्रस्तुति कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। वहीं देर शाम मशहूर लोक गाथाओं पर आधारित महासती बिहुला विषहरी से संबंधित काफी आकर्षक प्रस्तुति दी गयी। जिसे दर्शकों ने काफी सराहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें