चार दुकानदारों से वसूला गया छह हजार जुर्माना
नवगछिया। बिहार सरकार द्वारा पॉलीथिन कैरी बैग पर रविवार से पूर्ण प्रतिबंध लागू किये जाने के बावजूद नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित बाजार के कई दुकानदार पॉलिथीन कैरी बैग का उपयोग और भंडारण करते पाए गए। इस प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने को लेकर पहले ही दिन रविवार को नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में नवगछिया बाजार में छापेमारी की गई।
इस छापेमारी के दौरान नवगछिया बाजार के गौशाला रोड में राजीव साह, पोस्ट ऑफिस रोड़ में चंदा मामा के संचालक, हड़िया पट्टी में डॉ किसन और अभिषेक कुमार से पॉलीथिन कैरी बैग का भंडारण और उपयोग करने के आरोप में सभी से एक हजार पांच सौ रुपये करके जुर्माना वसूला गया। इस छापामारी दल में नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार वर्मा, नगर प्रबंधक अजहर हुसैन, प्रधान लिपिक आलोक गुप्ता के अलावा नगर पंचायत कर्मी अमित कुमार और सुरेंद्र मंडल के अलावा भागलपुर जिला के भी पदाधिकारी शामिल थे।
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस छापेमारी से पहले कई बार आम लोगों के साथ साथ सभी दुकानदारों को भी सूचित कर दिया गया था कि पॉलीथिन कैरी बैग पर रविवार से पूर्ण प्रतिबंध लागू हो जायेगा। जिसके भंडारण और उपयोग इत्यादि पर जुर्माना भी वसूला जाएगा। उससे पहले ही नवगछिया बाजार के सभी पॉलीथिन कैरी बैग के थोक विक्रेता को नोटिस देकर और बैठक कर इसके पूर्ण प्रतिबंध को लागू करने की जानकारी दे दी गई थी। इसके बावजूद पहले ही दिन की छापेमारी के दौरान चार लोगों से जुर्माना वसूला गया।
वहीं सब्जी विक्रेता शंकर प्रसाद, छोटू कुमार संजय कुमार तथा फल विक्रेता संजय कुमार इत्यादि ने बताया कि हमलोग पॉलीथिन कैरी बैग की जगह अन्य कैरी बैग में ग्राहकों को सब्जी और फल दे रहे हैं। जबकि अधिकांश ग्राहकों को भी थैला लेकर सब्जी खरीदते देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें