नवगछिया (भागलपुर)। कुलाधिपति के आदेशानुसार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच दल के निर्देश व जांच के आलोक में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के प्रधानाचार्य भूपाल कृष्ण चौधरी ने शुक्रवार को कॉलेज के सभी शिक्षकों की बैठक की। इस बैठक में प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया कि अपना अपना वर्गाध्यापन कार्य ससमय सुचारू रूप से करें, अन्यथा आवश्यक कार्यवाही संभव है।
इसी क्रम में जांच के दौरान महाविद्यालय में अनुपस्थित पाए गए सभी सत्रह शिक्षकों से प्रधानाचार्य ने बिना छुट्टी लिये या बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर 8 जनवरी तक स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही पुस्तकालयाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार पोद्दार को निर्देश दिया कि 10 जनवरी तक निश्चित रूप से पुस्तक भंडार पंजी एवं विषयवार पंजी अद्यतन करें। इसके अलावा खजांची डोमन हरिजन को जमा राशि में पाए जा रहे अंतर को सही स्थिति में दर्शाते हुए 10 जनवरी तक देने का निर्देश दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें