रंगरा (नवगछिया)। प्रखंड में युवा शक्ति सामाजिक संगठन के नेतृत्व में आयोजित बीसीसी ट्वेंटी ट्वेंटी टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच भागलपुर और कटिहार के बीच खेला गया। जिसमें कटिहार ने शानदार जीत हासिल की। इस दौरान टॉस भागलपुर की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन बनाया। भागलपुर की ओर से एक मात्र बल्लेबाज आनंद ने 27 गेंद में 46 रन की पारी खेली ओर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। वही कटिहार की ओर से ब्रजेश ने शानदार गेंदबाजी की और 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए।
इधर इसके जबाब में उतरी कटिहार की टीम से अंकित 21 बॉल 40 रन ओर राजीव 28 बॉल नाबाद 46 रन की शानदार बलीबाजी की। जिसके कारण बारहवें ओवर में ही 8 विकेट से मैच को जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कटिहार के ब्रजेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आज के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह के द्वारा दिया गया। इस मैच में निर्णायक सेख अकरम अली और आदर्श बिक्की, स्कोर राजा, कमेंट्री में राजन ठाकुर, सुनील चटर्जी और मैच की पूरी विधि व्यवस्था में युवा शक्ति समाजिक संगठन के अध्यक्ष लालू ठाकुर और सभी सदस्य कार्यरत थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें