नवगछिया (भागलपुर)। नवगछिया नगर स्थित माता दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी माता काली को छप्पन भोग लगाया गया एवं श्रृंगार कर माता का पुजन किया गया। यह कार्यक्रम मंदिर के मुख्य पंडित आचार्य श्री राम जी मिश्र के निर्देशन में किया गया। मौके पर मंदिर में पंडित बुद्धिनाथ झा, पंडित कौशल किशोर ठाकुर, प्रकाश गोस्वामी, पंडित शैलेश झा, नवनीत पाण्डे, हरिनंदन झा द्वारा माँ दुर्गा का पाठ किया गया।
इस दौरान मंदिर परिसर में भक्ति भाव से झूम रहे भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। संध्या 3 बजे से स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्तों ने माता का जोत जलाया और संध्या में माता की महाआरती की गई। मौके पर पुंगल और खीर का भोग लगाया गया और प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला शर्मा, पंकज कुमार भारती, राजेश भगत, सुमित भगत, कैलाश अग्रवाल, गोपाल केडिया, अशोक केड़िया, सोनु कुमार, कालु साह, बीरू जयसवाल, गणपत भगत, राजेश कसेरा आदि अन्य भक्त लगे हुए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें