डॉक्टरों का दल पहुंचा घटनास्थल पर
रेल के वरीय अधिकारी भी हुए रवाना
हेल्पलाइन नंबर हुए जारी
एनडीआरएफ टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नव-बिहार समाचार। बिहार के हाजीपुर में बड़ा रेल हादसा हुआ है. रविवार के अहले सुबह हुए इस रेल हादसे में जोगबनी से नई दिल्ली जा रही आनंद बिहार-राधिकापुर सीमांचल एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में छह लोगों की मौत, जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मौके पर राहत और बचाव दल कर्मी पहुंच कर अब तक 6 शव बाहर निकाले हैं.
हादसा हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड के महनार और सहदोई स्टेशन के बीच हुआ, जब रफ्तार से जा रही इस ट्रेन के नौ बोगी पटरी से उतर गए. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया है. सोनपुर रेलमंडल से अधिकारियों की टीम भी मौके पर रवाना हो गई है.हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना हैं, क्योंकि हादसा इतना भयानक था कि रेल के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं. अंधेरे के कारण राहत और बचाव के काम में बाधाएं बी आ रही है.रेल हादसे के बाद का मंजर।
सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये नंबर हैं :-
सोनपुर- 06158221645,
हाजीपुर- 06224272230,
बरौनी- 06279232222.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें