नवगछिया (भागलपुर)। सृष्टि रचयिता भगवान ब्रह्मा की मानस पुत्री विद्या तथा सुर-संगीत की देवी माता सरस्वती की पूजा के उपलक्ष्य पर रविवार को नवगछिया शहर सहित पूरे पुलिस जिले में विशेष उत्साह व उमंग देखा गया। इस दौरान सुबह से देर शाम तक शहर की सड़कों पर ख़ास कर छात्र-छात्राएं चहल-पहल करते नजर आते रहे। जहां मौके पर मौसम ने भी साथ दिया तो सुबह से धूप खिली- खिली रही। वहीं चारों ओर भक्ति व फ़िल्मी गानों की गूंज सुनाई पड़ती रही।सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के अलावा गली गली में सरस्वती प्रतिमाएं बिराजमान की गई। सरस्वती पंडालों में अलग-अलग समय पर पूजा-पाठ व प्रसाद बितरण होता रहा। वहीं शाम में महिलाएं विभिन्न पूजा-पंडालों में घूम-घूम मां शारदे के दर्शन करते व माँ सरस्वती का आशीर्वाद लेते नज़र आईं।
इस बार नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन के कड़े फरमान जारी किये गए हैं। सरस्वती पूजा की धूम नवगछिया, तुलसीपुर, ध्रुवगंज, खरीक, बिहपुर, बभनगामा, भ्रमरपुर, नारायणपुर, रंगरा, मदरौनी, गोपालपुर और इस्माइलपुर काफी देखी जा रही है। जहां सभी थाना क्षेत्रों में सैकड़ो प्रतिमायें स्थापित की गई हैं।
नवगछिया नगर में बालभारती विद्यालय, बालभारती स्कूल, सावित्री पब्लिक स्कूल, मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप आवासीय विद्यालय, ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय, जीबी कालेज छात्रावास इत्यादि जगहों में छात्र छात्राओं द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित सरस्वती स्थान, भवानीपुर स्थित सरस्वती स्थान और तुलसीपुर स्थित सरस्वती स्थान में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें