शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त होगी इंटर की परीक्षा
नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के पांच केन्द्रों पर आज से शुरू हो रही इंटरमीडिएट की सैद्धान्तिक वार्षिक परीक्षा पर पूरी तरह से तीसरी आंख की नजर रखी जायेगी। इसके लिए यहां के सभी पांचों केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गए हैं। इसके अलावा सभी केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।
उपरोक्त जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने देते हुए बताया कि 6 फरवरी से 16 फरवरी तक होने वाली इस परीक्षा के लिए अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों में लगभग चार हजार छात्राएं परीक्षा देंगी। सभी केन्द्रों में महिलाएं ही वीक्षक का कार्य करेंगी।
जानकारी के अनुसार नवगछिया स्थित जीबी कालेज में मधुसूदन सर्वोदय उच्च विद्यालय बिहपुर और रूंगटा बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया तथा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल सैदपुर एवं प्लस टू स्कूल रंगरा और खरीक एवं जयरामपुर तथा झंडापुर के अलावा महर्षि मेंहीं हाई स्कूल अठगामा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय में जीबी कालेज नवगछिया और मदन अहल्या महिला महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
वहीं मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, सत्यदेव कालेज गौरीपुर, बापू उच्च विद्यालय दयालपुर के अलावा मदरौनी और साहू परवत्ता स्कूल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इधर इंटर स्तरीय विद्यालय में जेपी कालेज नारायणपुर, महिला कॉलेज भ्रमरपुर, उच्च विद्यालय तुलसीपुर और कमलाकुंड का केंद्र बना है। इसके अलावा रूंगटा बालिका विद्यालय में इंटर स्कूल नवगछिया, पुनामाप्रताप नगर, बहतरा, भ्रमरपुर, लत्तीपाकर और ढोलबज्जा का केंद्र बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें