पटना से लौटने के दौरान मानसी के बाद नहीं चला अता पता
बिहपुर (नवगछिया)।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पार्थ ब्रह्मचारी के साथ अंग्रेजों से लोहा लेने वाले ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी सह बिहपुर के पूर्व विधायक स्व सीताराम सिंह आजाद का पोता निशिकेत आजाद (26 वर्ष) रविवार की देर रात लगभग एक बजे से मानसी स्टेशन के पास से लापता बताया जा रहा है। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा मानसी और थानाबिहपुर की रेल पुलिस जीआरपी को दी गई है।
लापता युवक के चाचा अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद ने रांची से मोबाइल पर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि भतीजा निशिकेत आजाद रविवार को पटना में परीक्षा देकर कोसी एक्सप्रेस से लौट रहा था। जिसने मानसी जंक्शन आ कर अपने पिता मृत्युंजय कुमार सिंह से रात लगभग एक बजे बात की थी। इसके बाद से कोई बात नहीं हो पाई है साथ ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। किसी अन्य माध्यम से भी कोई खबर नहीं मिल रही है। सुबह से ही सारे परिजन सभी जगहों पर खोज में लगे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें