रंगरा (नवगछिया)।
रंगरा चौक प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के अक्षांश देशांतर की जांच लगातार सभी संकुल समन्वयक द्वारा की जा रही है l साथ ही जहां के विद्यालयों में बेस्ट एप खुल रहा है, वहां अनुश्रवण कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। संकुल मध्य विद्यालय चापरहाट को प्रभात कुमार प्रियदर्शी, संकुल मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर को सुबोध कुमार, संकुल मध्य विद्यालय मधुसुदनपुर वैसी पूरब टोला को प्रवीण प्रभाकर और संकुल मध्य विद्यालय तीन टंगा दियारा को जयप्रकाश सिन्हा देख रहे हैं l
इस क्रम में तकनीकी अनुसमर्थन प्रदान करने सोमवार को तीनटंगा दियारा पहुंचे बीआरपी मुकेश मंडल ने बताया कि इस संकुल के 09 विद्यालयों की जांच हो गई है। जहां बेस्ट ऐप काम कर रहा है। एक विद्यालय जहां गंगा नदी की धार को पार कर जाना पड़ता है, उस नवसृजित विद्यालय में मंगलवार को सीआरसीसी जाकर जांच करेंगे l इसी प्रकार सीआरसीसी चॉपर हॉट ने दो विद्यालयों का रिपोर्ट किया है जहां बेस्ट ऐप काम नहीं कर रहा है l सुबोध कुमार सीआरसीसी साहू टोला भवानीपुर ने भी काम नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची सौंपी है l जल्द ही जिला कार्यालय को सूची भेज कर सही-सही अक्षांश देशांतर फीड कराया जाएगा ताकि बेस्टवेप से अनुश्रवण में गति लाई जा सके l
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें