नवगछिया। नार्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में रविवार को नवगछिया क्रिकेट लीग का उद्घाटन स्थानीय हाई स्कूल में प्राचार्य सुरेन्द प्रसाद सिह एवं नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर नोर्थ बिहार क्रिकेट एकेडमी के महासचिव घनश्याम प्रसाद, खेल संघ के अम्पायर अशोक सिंह, अखिलेश पाण्डेय, इबरार आलम, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर, खेल संघ के पुरुषोत्तम कुमार, बिपिन सिंह, ताइक्वांडो कोच मो नाजिम, विकास चौरसिया आदि उपस्थित थे।
टाँस जीत कर पहले खेलते हुए सुपर क्रिकेट एकादश ने 20 ओवर में 140 रन बनाया। जिसमें अमित ने 29, मनिष ने 23, सचिन ने 21, राकेश ने 11 रनों का योगदान दिया। जिसके जवाब में लायन क्रिकेट एलेवन ने 8 विकेट खोकर 141 रन बना 2 विकेट से मैच जीत लिया। इस दौरान धीरू ने शानदार 56 रन बनाया, रोहित ने 21 रन राजू ने 14 रन का योगदान दिया। सोनू ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। मैन आँफ द मैच धीरू को घोषित किया गया। इस अवसर पर आयोजन कमिटी के रमण सिंह, अवनीश कुमार, अनुराग कुमार, निखिल रंजन, दीपक गुप्ता, राजकमल, मो शाजिद, अनीष यादव आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें