नारायणपुर (नवगछिया)।
पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में वार्ड संख्या एक नागर टोला से मैजिक पिकअप वाहन संख्या बीआर 34 जी 2613 से शनिवार को भवानीपुर पुलिस ने 716 बोतल शराब बरामद किया है। थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान एवं भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग दो बजे गुप्त सुचना पर मधुरापुर के पछियारी नागर टोला से सड़क किनारे मैजिक वाहन पर शराब लदे होने की सुचना मिली। त्वरित कार्यवाही करते हुए भवानीपुर पुलिस ने छापेमारी की तो वाहन के परत के अंदर बने खटाल से 750 एम एल के 25 बोतल, 375 एम एल के 90बोतल, 180 एम एल के 601 बोतल के साथ मैजिक पिकअप को जब्त किया गया।
भवानीपुर पुलिस ने लगी वाहन के पड़ोसी युवक सौरभ शर्मा को हिरासत में लिया। जॉचोपरांत युवक को निर्दोष पाया गया जिसे पीआर बॉण्ड भरकर छोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शराब तस्कर मधुरापुर निवासी कारे शर्मा के पुत्र पियूष शर्मा एवं नरेश शर्मा के पुत्र अमरेश शर्मा व वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें