देर शाम तीन जगहों पर कराया था पूजन
घटनास्थल से बरामद हुई चार जोड़ी चप्पल
गायब है पंडित गोपाल झा का मोबाइल
राजेश कानोड़िया, नवगछिया।
पुलिस जिला नवगछिया के परवत्ता थाना अंतर्गत साहू परवत्ता निवासी श्रीनिवास झा के पच्चीस वर्षीय युवा पंडित पुत्र गोपाल झा उर्फ गोपाल पंडित की शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में धारदार हथियार से चेहरा और माथे सहित कई जगहों पर वार कर हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसकी लाश सुबह गांव के ही मकई खेत के समीप भिंडी खेत से बरामद की गई। जहां खून के धब्बे भी बताए गए।
साहू परवत्ता गांव में रविवार को अहले सुबह से ही भिंडी खेत में लाश होने की खबर से सनसनी फैल गयी। घटना की खबर मिलते ही परवत्ता पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया।
वहीं परवत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक गोपाल झा एकलौता पुत्र था। जिसके माता पिता कहीं शादी समारोह में बाहर गए हैं। जिसकी वजह से अब तक घटना का आवेदन नहीं मिल पाया है। फिर भी पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश मृतक के चाचा नवीन झा को सौंप दी गई है। समाचार लिखे जाने तक घटना के कारण का भी खुलासा नहीं हो पाया था।
वही ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय गांव में भी कोई शादी समारोह था। जहां डीजे बजाया जा रहा था। जिसकी वजह से किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी। घटना की पूर्व संध्या मृतक युवा पंडित गोपाल झा द्वारा तीन जगहों पर पूजन कराने की भी बात बताई जा रही है। जहां से देर शाम या रात को लौटाने के दौरान अपराधियों के हत्थे चढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इधर पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली झोला, कुछ सिक्के और चार जोड़ी चप्पल बरामद किया है। जिसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसमें से तीन जोड़ी चप्पल तो अपराधियों की ही होंगी। वहीं पंडित गोपाल झा का मोबाइल भी गायब है। इधर पुलिस गोपाल झा के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें