पुलिस की सुस्ती का निकला नतीजा
राजेश कानोड़िया, नवगछिया।
बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में जहां इन दिनों अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पुलिस सुस्त साबित होती जा रही है या फिर पुलिस का खौफ खत्म होता दिखाई दे रहा है। जिसका ही नतीजा है कि इस पुलिस जिले में हत्या और लूट जैसे बड़े अपराध लगातार होते जा रहे हैं।
इसी क्रम में पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर गांव में रविवार को हुए एक जमीनी विवाद को लेकर महिलाओं के बीच हुए झगड़े के बाद पनपे गुस्से ने अस्सी वर्षीय एक वृद्ध की जमकर ऐसी पिटाई कर दी कि अगले दिन सोमवार को उसकी मौत हो गई।
हालांकि खरीक पुलिस ने थाना कांड संख्या 108/19 को दर्ज भी किया है। जिसमें कुनाई यादव उर्फ कुन्देश्वरी यादव (80 वर्ष) की मौत के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भी भेज दिया। वहां मृतक के पुत्र विनोद यादव ने बताया कि मामला अपने जमीन पर एक टटिया लगाने को लेकर हुए विवाद से महिलाओं के बीच शुरू हुआ था। जिसकी सूचना सरपंच को दी गई। जिनके द्वारा थाना को सूचित भी किया गया। लेकिन समय पर पुलिस नहीं आयी और विरोधियों ने जमकर हमला बोल दिया। घर के सभी लोग जान बचाकर भागने में सफल रहे। लेकिन यह अस्सी वर्षीय वृद्ध नहीं भाग सका। फलस्वरूप लाठी डंडे और कचिया से इस पर हमला कर दिया। जिसे उपचार हेतु देर रात अस्पताल भी ले गए। जिसकी बाद में सोमवार की दोपहर मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें