नवगछिया (भागलपुर)। स्थानीय सामाजिक संस्था सेवार्थ के द्वारा बालभारती विद्यालय नवगछिया के अट्ठारह सौ छात्र-छात्राओं को चेचक से बचने के लिए एंटी स्मॉल पॉक्स की दवा पिलाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवार्थ के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष पंकज भारती, सचिव डॉ अनंत विक्रम, मुख्य सलाहकार घनश्याम प्रसाद, संयुक्त सचिव पुरुषोत्तम कुमार, सदस्य रंजन मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, मनोज केजरीवाल, अमित कुमार को विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने स्वागत किया एवं शिक्षकों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद शिविर की शुरुआत करते हुए डॉ संदीप गुप्ता एवं डॉ अनंत विक्रम ने बच्चों को चेचक से संबंधित बहुत सारी जानकारियां एवं उससे बचने के उपाय भी बताए।
विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने सेवार्थ के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानव को हमेशा दूसरों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में ब्रजेश ठाकुर, सतीश झा, निमाई कुमार, वागीश झा, त्रिभुवन चौधरी, विकास पांडेय, फोजिया आजमी, जनार्दन कुमार, कुंदन कुमार, राजेश झा एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें