नारायणपुर (नवगछिया)। छात्र जदयू के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नारायणपुर में जहां छात्र जदयू के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में बस स्टैंड पर जल सेवा का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग सैंकड़ों रिक्शा चालक ,राहगीरों व मजदूरों को भीषण गर्मी के दौरान जल पिलाया गया। इस दौरान अजय रविदास ने कहा कि सच्चे राष्ट्र निर्माण कर्ता मजदूर ही हैं। इन्हीं के खून -पशीने से आज हमारा देश विकसित हो रहै है। मौके पर मौजूद छात्र जदयू के कॉलेज अध्यक्ष अजीत कुमार, नीलेश रविदास, पंसस भवानीपुर रमेश कुमार, बिट्टू,सिंदल तथा मण्डल छात्र जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
वहीं नारायणपुर के सनलाइट मैदान के पूर्वी भाग में मजदुर दिवस पर आदर्श युवा क्लब नवटोलिया के द्वारा बरगद का पौधा लगाकर पौद्यारोपण किया गया । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मधुर मिलन नायक, सुनीता देवी लक्ष्मी कुमारी, विशाल कुमार, व्यास कुमार, गीता, राजा, नीरज आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें