नारायणपुर (नवगछिया)। प्रखंड अंतर्गत बलाहा के समीप स्थित ए कॉम्प्रेहेंसिव क्लासेस द्वारा रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्र के इंटर में अव्वल छात्र- छात्रओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजय शर्मा ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक पंकज कुमार शर्मा व ब्रजेश कुमार ने किया। संस्थान द्वारा बिहार में 11वां स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा शायला खान, बिहपूर प्रखंड की द्वितीय टॉपर रोमा कुमारी, जननायक कर्पूरी ठाकुर कॉलेज की टॉपर साधना कुमारी के साथ-साथ संस्थान के द्वारा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण 100 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह तथा विशिष्ट अतिथि सअनि शाहिद खान ने छात्र छात्राओं को सफलता पर बधाई दी तथा संस्थान को शुभकामना दी l आगंतुक अतिथि गौतम कुमार प्रीतम (जिला कबड्डी संघ सचिव), कैलाश पंडित, विश्व मानवधिकार परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद शर्मा, चंद्रकांत चौधरी, सिकंदर प्रसाद यादव, विन्देश्वरी शर्मा, जितेंद्र शर्मा, वॉर्ड सदस्य राजेश कुमार शर्मा, करण शर्मा, सुमित कुमार यादव, संजय झा, पंकज कुमार , विश्व हिन्दू परिषद के टिंकू मंडल, शिक्षक शंभू पंडित, राजेश पंडित, विजय यादव ,किशोर कुमार, राजीव कुमार तथा विभिन्न संस्थान के निर्देशक ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक प्रहलाद कुमार सिंह, अवधेश कुमार पंडित तथा छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें