नवगछिया (भागलपुर)/संवाददाता।
जल तत्व में ही जीवन का तत्व है। जीव में जीवन के इसी सार को लेकर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज की कृपा छाया में जनमानस की सेवा में निःशुल्क शीतल मधुर शुद्ध पेयजल सेवा प्रारंभ की गई है।
जल तत्व में ही जीवन का तत्व है। जीव में जीवन के इसी सार को लेकर श्रीशिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज की कृपा छाया में जनमानस की सेवा में निःशुल्क शीतल मधुर शुद्ध पेयजल सेवा प्रारंभ की गई है।
इसी क्रम में शुक्रवार को नवगछिया स्टेशन रोड में पप्पू आलू गद्दी के पास शीतल मधुर शुद्ध पेयजल सेवा का उद्घाटन नवगछिया के प्रमुख समाजसेवी बच्चा प्रसाद और संगीत महाविद्यालय के संचालक प्रो बिजय भगत ने फीता काटकर किया। मौके पर श्याम सुंदर भगत और पप्पू जायसवाल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
वहीं नवगछिया जीरो माइल में भी इस शीतल मधुर शुद्ध पेयजल का उद्घाटन जगतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, मदरौनी मुखिया अजीत कुमार, बालक जी, मिल्टन जी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। स्वामी जी द्वारा प्रारंभ किए गए इस जनमानस सेवा की चारों तरफ काफी प्रशंसा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें