स्वर्ण पदक 36 ने तो रजत 22 खिलाड़ियों ने किया हासिल
नवगछिया (भागलपुर)।
हाईस्कूल नवगछिया के परिसर में रविवार को भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 15 वाँ जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की बालक एवं बालिकाओ की ताइक्वांडो स्पर्धा हुई। प्रतियोगिता में नवगछिया, गोपालपुर, नारायनपुर, प्रेसीडेन्सी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया, पिरपैती, भागलपुर आदि के टीमों ने भाग लिया। अंको के आधार पर नवगछिया टीम विजेता बनी, जबकि उपविजेता नारायनपुर की टीम हुई।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश, महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव, प्राचार्य सुरेन्द प्रसाद सिह आयोजन कमिटी के उपाध्यक्ष राम सेवक भगत, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, सेवार्थ नवगछिया के सचिव डाॅ अनंत विक्रम, अमृता राय आदि ने खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में रेफरी पैनल में मणिश्याम कुमार, जेम्स, मो नाजिम, राजेश मिश्रा ने सहयोग किया। इस अवसर पर ताइक्वांडो कोच अवधेश कुमार, विकास चौरसिया, मो दानिश खान, संजय सिंह, खेल शिक्षक मो गुलाम मुस्तफा, बेबी शर्मा, कृष्णा कुमार आदि उपस्थित थे।
स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
यस राज, अमन राज, प्रियान्शु, रौनक राज, हेम शंकर, मो अरमान, प्रिस राज, सुमन कुमार, राजीव रंजन, सोनू कुमार, रविशंकर राज, प्रिस कुमार, ऋषव कुमार, रविरंजन, अमित कुमार, राकेश कुमार, कुणाल कुमार, रवि, प्रिस कुमार राज, शिवम कुमार, आसित नौसाद, मनिष कुमार, जेम्स, मोनी कुमारी, रितु प्रिया, सुप्रिया, संध्या यादव ,पल्लवी भारती, श्रिया, खुशबू, आंचल कुमारी, प्रियंका कुमारी, नेन्शी भारती, रितु कुमारी, जिनी ख़ातून, जुही कुमारी।
रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी
अर्पित साह, ऋषव, आलोक, आनंद राज, विधा सागर, अदित्य कुमार, जयंत राज, अम्बर कुमार, मुकेश कुमार, चंदन कुमार, शिव कुमार, अबूतालिब, बिट्टु कुमार, माईकल कुमार, विजय मंडल, रोहित कुमार, मिथलेश कुमार, पिंटु कुमार, श्रेया कुमारी, नन्दनी कुमारी, रूपा कुमारी, मेघा कुमारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें