नवगछिया (भागलपुर)। उज्जवल डोकानिया के स्मृति में श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा मंगलवार को बालभारती स्कूल पोस्ट ऑफिस रोड के सामने निशुल्क प्याऊ जल का उद्घाटन किया गया। मंडल के अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए राहगीरों के लिए निशुल्क प्याऊ जल का उद्घाटन किया गया है। इससे बाजार में दूर-दराज से आए राहगीरों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। जहां बोतल बंद पानी बीस से पच्चीस रुपए में बाजार में बिकते हैं वहीं निशुल्क पेयजल से सभी आम जनों को शुद्ध पानी मिल सकेगा। इस प्याऊ के उद्घाटन में श्री श्याम भक्त मंडल के अनिल केजरीवाल के साथ रूपेश रूंगटा, मनोज चौधरी, अशोक केडिया, संदीप चिरानिया, शंकर चिरानिया, रवि सर्राफ, शंभू डोकानिया आदि मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें