नवगछिया (भागलपुर)। जनवितरण प्रणाली विक्रेता संघ के पूर्व अनुमंडलीय अध्यक्ष गोपाल यादव के भागलपुर जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद विभिन्न प्रखंडों में जारी संगठन के पुनर्गठन के क्रम में नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र के विक्रेताओं ने भी अपने पंद्रह साल पुराने संगठन का पुनर्गठन किया।
इस दौरान रविवार की देर रात नगर पंचायत क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक हुई। जिसमें दुकानदारों के दबाव के कारण विनोद भगत ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। मौके पर ही सर्वसम्मति से शिवकुमार शर्मा को नया अध्यक्ष चुन लिया गया। वहीं मौजूद मो फिरोज आलम, संजीव कुमार, मुन्ना भगत, मधुसूदन पासवान, जवाहर भगत, गोविंद कुमार, मो अनवर, विश्वनाथ गुप्ता इत्यादि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा को माला पहनाकर स्वागत किया तथा शुभकामनाएं भी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें