नवगछिया (भागलपुर)।
आदर्श थाना क्षेत्र के माक्खातकिया मिल्की गौशाला निवासी बबलू कुमार यादव के सौलह वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार की मौत रविवार की दोपहर खरनै नदी में डूबने से हो गई। जो घर से खाना खाकर दोस्तो के साथ स्नान के लिऐ गया था। इसी दौरान विक्रम कुमार खरनै नदी में डूबने लगा। मौके पर मौजूद दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने विक्रम को निकाला तब तक विक्रम काफी ज्यादा पानी पी चुका था। जिसे आनन फानन में अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। विक्रम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में सन्नाटा छा गया। विक्रम नवगछिया उच्च विद्यालय के नवमीं का छात्र था। वहीं देर दोपहर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें