नारायणपुर। प्रखंड के भवनीपुर ओपीक्षेत्र में बलाहा गंगा घाट के पास गंगा स्नान करने में एक व्यक्ति की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड अंतगर्त घोसाय पंचायत के वार्ड तीन का रहने वाला है। विलाश यादव अपने घोसाय पंचायत के वार्ड संख्या दो के मो सब्बीर आलम के थ्रेसर पर करीब डेढ़ माह से मजदूरी कर रहा था। विलाश करीब दस मजदूर के साथ अलग-अलग थ्रेसर पर काम करता था। घोसाय पंचायत के मुखिया सुनील यादव ने बताया कि विलाश के मौत की खबर परिजनों को दे दिया गया। कबीर अंत्येष्टि से तीन हजार की राशि मृतक विलाश के परिजन को दिया गया। गंगा में डूबने की सूचना पर नारायणपुर अंचल से राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार अमर, भवनीपुर ओपी से सअनि मो शाहिद ख़ाँ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी लिया। जहाँ लोगों ने बताया कि अधिक गर्मी लगने पर वह नहाने के लिये गंगा में कूद पड़ा। विलाश को तैरना नहीं आता था। अस्थायी वासी होने के कारण उसे गंगा में गहराई का पता नहीं था। इसलिए नहाने के क्रम में पैर फिसलने से वह डूब गया। लोगों के प्रयास से शव को गंगा से बाहर किया गया।
भवनीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि परिजन को सूचना देकर सअनि शाहिद ख़ाँ को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिऐ अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया है। मामले के बारे में यूडी केस दर्ज किया गया है। विलाश अपने पीछे अड़तालीस वर्षीय पत्नी कंचो देवी, चौदह साल का पुत्र रवि कुमार, बारह साल की पुत्री ललिता कुमारी, आठ साल की पुत्री सलिता कुमारी को छोड़ गया। परिजन का रो -रो कर बुरा हाल है। राजद नेता डॉ नीतेश यादव, उपसरपंच अमरेंद्र यादव आदि ने सरकार से सरकारी मुआवजा देने का माँग किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें