एसपी निधि रानी ने लिया घटनास्थल का जायजा
नवगछिया से राजेश कानोड़िया।
पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर सोमवार की रात तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर दो मक्का व्यवसायी से 14 लाख रुपये लूट लिये। इस क्रम में पीड़ितों की बाइक की चाभी और थैला इत्यादि भी ले भागे। घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी निधि रानी और एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और देर रात डेढ़ बजे तक रंगरा सहायक थाना में मामले की छानबीन में लगे रहे।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया निवासी सुधीर यादव और भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के निवासी मिथुन यादव ने अपने साथ हुई इस लूट की घटना की जानकारी एनएच 31 स्थित रंगरा सहायक थाना को देते हुए बताया कि नवगछिया स्थित एचडीएफसी बैंक से 7 लाख और बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख की निकासी के बाद बैंक ऑफ इंडिया में ही एक व्यक्ति को 3 लाख का भुगतान किया था। शेष 14 लाख लेकर बाइक से कुर्सेला जा रहे थे। इसी बीच रंगरा ओपी से कुछ दूर आगे जाने पर तीन बाइक सवार छह अपराधियों ने घेर लिया और हथियार के बल पर थैला और डिक्की में रखे 14 लाख रुपये लूट कर धमकी देते हुए फरार हो गए। इस क्रम में थैले में रखे अन्य पासबुक, चेकबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड तथा बाइक की चाभी भी लेते गए।
इस संबंध में रंगरा सहायक थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद साह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जिसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती और नवगछिया एसपी निधि रानी भी स्वयं रंगरा सहायक थाना और घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन देर रात डेढ़ बजे तक की।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें