Jun 21, 2019
पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर निवासी रामानुज कुमर का 29 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ रॉकी कल गुरुवार की संध्या से ही लापता है। जिसके लापता की लिखित सूचना रामानुज कुमर ने खरीक थाना में शुक्रवार को दी है। जिसमें बताया है कि उनका पुत्र 20 जून की संध्या में अपनी लाल रंग की बीआर 10 ई 9060 नम्बर की हौंडा बाइक से बिना कुछ बताये निकला है। जिसे सभी रिस्तेदारों और दोस्तों के यहां खोज लिया गया है, लेकिन कोई अता पता नहीं चला है। वहीं परिजनों के अनुसार उसकी शादी 4-5 साल पहले धनबाद के निरसा में हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें