तेजस्विनी, शुभम, अरीबा और स्वाति तथा राजलक्ष्मी ने भी पाया अच्छा अंक
राजेश कानोड़िया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट का रिजल्ट जारी होते ही इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्रों में भारी खुशी की लहर दौड़ गई। इस परीक्षा में देश भर के 14,10,755 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 7,97,042 छात्रों ने सफलता पायी है। इसमें हरियाणा के 73.41 प्रतिशत तथा चंडीगढ़ और बिहार के 73.24 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पाई है। जिसमें कटऑफ मार्क्स जेनरल कैटेगरी के लिए 134 और रिजर्व कैटेगरी के लिए 107 रखा गया था।
इस परीक्षा के परिणाम में जहां राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने 720 अंकों में से 701 अंक लेकर देश भर में पहला स्थान पाया है। वहीं दिल्ली के भाविक बंसल ने 700 और उत्तरप्रदेश के अक्षत कौशिक ने भी 700 अंक लाकर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पाया है। इसी क्रम में भागलपुर के नवगछिया निवासी श्याम सुंदर हरनाथका के द्वितीय पुत्र गगन हरनाथका ने 665 अंक लाकर देशभर में ऑवरऑल में 359 वां और सामान्य श्रेणी में 281 वां स्थान सहित 99.971 परसेंटाइल लाकर नवगछिया सहित भागलपुर जिले का नाम रौशन किया है।
इसी परीक्षा में नवगछिया के तेतरी निवासी शिक्षक रवींद्र कवींद्र राय की पोती शिक्षिका वंदना कुमारी की बेटी तेजस्विनी राय ने भी 99.637 परसेंटाइल और आदमपुर के छात्र शुभम कुमार ने 99.079 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। वहीं टेक्नॉमिशन की छात्रा अरीबा नियोम ने 554 और राजलक्ष्मी ने 526 तथा नवगछिया के शिक्षक सुबोध यादव की पुत्री स्वाति कुमारी ने 551 अंक लेकर इस परीक्षा में बाजी मारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें