राजेश कानोड़िया, भागलपुर।
भागलपुर की पहचान बना जर्दालू आम देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सौगात के रूप में भेजा गया। आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) को जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस में 1000 पैकेट जर्दालू आम के चढ़ाए गए। आत्मा के प्रभात कुमार ने बताया कि मेंगो मेन अशोक चौधरी और अन्य किसानों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथि को अपनी तरफ से जर्दालू आम भेजा है। जर्दालू आम की प्रतिष्ठा 2007 से ही भागलपुर से जुड़ी है। इस कारण उन्नत किस्म के आम भेजे गए हैं। जिस तरह से सरकारी स्तर पर पैकिंग होती थी, उसी तरह सारी व्यवस्था की गई है।
सरकार की ओर से 2007 में भागलपुर के जर्दालू को विशिष्ट फसल का दर्जा मिला है। साथ ही इसके प्रचार-प्रसार के लिए इसे राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत विशिष्ट अतिथियों को भेजने की परंपरा शुरू की गई थी। इस बार मधुबन में डीडीसी सुनील कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी सह सहायक निदेशक अजय सिंह की निगरानी में आम के पैकेट तैयार किए गए। जिला उद्यान पदाधिकारी के अनुसार 11 साल से जर्दालू आम तिलकपुर नर्सरी से अंग की सौगात के रूप भेजे जा रहे हैं। एक पैकेट में 20 आम पैक किए गए हैं। यह आम पहले बिहार भवन जाएगा। वहां से गणमान्यों को भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें