भागलपुर से राजेश कानोड़िया।
पुलिस जिला नवगछिया में एनएच 31 पर भवानीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत नवोदय विद्यालय चौक के पास पिकअप वैन और बाइक की टक्कर में दो की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट हरिनगर के रहने वाले सोने लाल चौरसिया के 28 वर्षीय पुत्र प्राइवेट शिक्षक रवि चौरसिया और कपिलदेव चौरसिया का पुत्र सूरज चौरसिया के रूप में हुई है। दोनों मृतक के बीच चाचा और भतीजा का रिश्ता है। इस सड़क दुर्घटना के समय चाचा के साथ भतीजा भागलपुर से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे थे।
घटना के दौरान पिकअप में मोटरसाइकिल पूरी तरह से फस गया था। इसलिए पिकअप और मोटरसाइकिल राजमार्ग किनारे के गड्ढे में जा गिरा। मौके पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने दोंनों शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। मृतक की जेब से मिले मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दी। मृतक की पहचान घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई।
जानकारी के मुताबिक नवोदय विद्यालय चौक के पास पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 01जीई 3710 नवगछिया की ओर जा रहा था जबकि काले रंग की बजाज प्लेटिना बीआर 34सी 6819 विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे पिकअप से टक्कर हुआ। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग देखने पहुंचे। लोगों के अनुसार पिकअप चालक जख्मी हालत में कराह रहा था जो किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकला। बाहर निकलने पर पुलिस के आने से पहले वह फरार हो गया। लेकिन दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। साथ ही मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
मृतक सूरज चौरसिया तीन भाई में दूसरे स्थान पर था जो गोआ में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पिता की मौत पहले हो गया है। सूरज की मौत पर भाई पंकज, चंदन, बहन निर्मला का रो रो कर बुरा हाल है। रवि गाँव के आरएन पब्लिक स्कूल हरिनगर में प्राइवेट शिक्षक था। रवि दो भाई में बड़ा था। पिता गाँव में किराना दुकान चलाता है तो मां अस्पताल में एएनएम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें