एक केस का अनुसंधान हो रहा प्रभावित
राजेश कानोड़िया, भागलपुर | खरीक के पूर्व थानेदार दूबे देव गुरु पर केस का चार्ज नहीं देने के अाराेप में एफअाईअार हाेगी। उसे महकमे से बर्खास्त करने की कार्रवाई भी शुरू की जा सकती है। मंगलवार काे डीअाईजी विकास वैभव ने नवगछिया की एसपी काे इसका अादेश दिया है। पूर्व थानेदार का माेबाइल भी बंद मिल रहा है। पांच महीने पहले थानेदार काे खरीक थाने से 22 दिनाें तक स्टेशन डायरी पेंडिंग रहने के अाराेप में नवगछिया की एसपी निधि रानी ने सस्पेंड किया था।
खरीक के पूर्व थानेदार पर जमुई जिले में भी केस का चार्ज नहीं देने का अाराेप है। ताजा मामला खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव के एक केस से जुड़ा है। इस केस में पूर्व थानेदार ने केस का चार्ज अभियुक्ताें काे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अब तक नए अाईअाे काे नहीं दिया है। जिस कारण इस केस का अनुसंधान प्रभावित हाे रहा है। केस के प्रभावित सूचक पक्ष ने डीअाईजी से इसकी शिकायत भी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें