नवगछिया।
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में मासूम ट्विंकल शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनितिक दलों के कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर मौन जुलुस निकाला। यह मौन जुलुस नवगछिया गोपाल गोशाला से चलकर स्टेशन चौक तक पहुंचा। जहां जुलुस में शामिल लोगो ने 2 मिनट का मौन रखा और ईश्वर से मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
इस मौक़े पर बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार भारती ने कहा कि नवगछिया के लोग अलीगढ़ में हुए अमानवीय कृत्य से काफी आहत हैं और उन लोगों ने उप्र के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री से अपराधियों को फाँसी की सजा देने की मांग की है। पुर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वाले हैवानों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। हर समाज को ऐसे हैवानों का बहिष्कार कर देना चाहिए। उन्होंने कहा की बिहार की तरह ही उत्तरप्रदेश में कानून का राज है जहां अपराधियों को छोड़ा नहीं जायेगा।
इस मौके पर पूर्व सांसद अनिल यादव, डॉ संदीप गुप्ता, पंकज भारती, घनश्याम प्रसाद, श्रीधर कुमार, अनंत विक्रम, मुकेश राणा, कोशल जैसवाल, धर्मेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मनोज केजरीवाल, देव कुमार , विशाल गुप्ता , किशन गुप्ता, अभिषेक कुमार, विवेकानंद साह सहित सेकडों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें