श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के तत्वावधान में 15 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाले 10वें गुरुपूर्णिमा महोत्सव की सारी तैयारियां खगड़िया जिले के कोसी और बागमती नदी के संगम स्थल से सटे बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पनसलबा स्थित कोसी इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में पूर्ण कर ली गई है. श्रीशिवशक्ति योग पीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल है.
आयोजकों द्वारा बताया गया कि महोत्सव के धर्म मंच का उद्धाटन 15 जुलाई सोमवार को शाम 6 बजे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार करेंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम खगड़िया अनिरूद्ध कुमार, एसपी खगड़िया मीनू कुमारी, उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल और अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह पटेल, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह व सोने लाल मेहता उपस्थित रहेंगे. वहीं बेलदौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, गोगरी बीडीओ अजय दास, चौथम बीडीओ राज कुमार पंडित, बेलदौर के थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, प्रार्चाय मो. जाबेद सकिल, बेलदौर सीओ अमित कुमार, गोगरी सीओ कुमार रविन्द्र, चौथम सीओ दयाशंकर तिवारी आदि की भी मौजूदगी रहेगी.
कार्यक्रम की रूप रेखा
आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को सूबह 5 बजे से 9 बजे तक देव पूजन, 9 से 12 बजे तक गुरुदीक्षा (नामदान ), 12 बजे से शाम 5 बजे तक गुरु दर्शन के साथ कलाकारो का भजन व विद्वान मनीषियो के उदगार, 6 बजे से 7 बजे तक मंच उद्धघाटन, 7 से 9 बजे तक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा मानव जीवन में संत सत्संग महिमा पर प्रकाश डाला जायेगा. महोत्सव के दूसरे दिन 16 जूलाई मंगलवार को सुबह 5 बजे से 6 बजे तक गुरु व्यास पीठ पूजन, 6 बजे से संध्या 7 बजे तक गुरु दर्शन के साथ पादुका पूजन एवं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक गुरुवर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के मुखाबिंद से सत्संग सुधा सिंचन कार्यक्रम तय है.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें