Jul 8, 2019

राजेश कानोडिया, नवगछिया। स्थानीय गजाधर भगत महाविद्यालय के सभागार में सोमवार को बीसीए विभाग द्वारा प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल की अध्यक्षता में छठा सेमेस्टर पूरा करने वाले छात्रों को
पुरस्कृत करते हुए भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही प्रथम सेमेस्टर में नामांकित छात्रों का स्वागत भी किया गया। मौके पर कालेज के प्राचार्य, पूर्व प्राचार्य, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी भी मौजूद थे।
इस मौके पर प्राचार्य प्रो डॉ शिवशंकर मंडल ने छठे सेमेस्टर से पास आउट सभी 17 छात्रों को शत प्रतिशत उच्चतर अंक लाने के लिए बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। साथ ही कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है। मौके पर ही 34 नव नामांकित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग भी अपने सीनियर्स से आगे बढ़कर गुणवत्ता का प्रदर्शन करें। महाविद्यालय हर प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार है। प्रथम सेमेस्टर की कक्षा 9 जुलाई से निर्धारित दिनचर्या के अनुसार प्रारंभ हो जाएगी।
इस मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो डॉ डीके मिश्रा, प्रो डॉ अशोक कुमार सिन्हा, प्रो डॉ विभांशु मंडल, डॉ राजेन्द्र सिंह, डॉ कलाधर मंडल, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, डॉ उषा शर्मा, डॉ आलोक, डॉ मुसर्रत हुसैन अतिथि शिक्षक तथा बीसीए कर्मी मुकेश कुमार पोद्दार इत्यादि लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बीसीए विभाग के शिक्षक मयंक मधुर ने किया तथा समन्वयक डॉ डीके दास ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें