राजेश कानोडिया, नवगछिया। स्थानीय मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया की “जागृति” महिला शाखा के द्वारा रविवार को हरियाली तीज उत्सव-2019
का भव्य आयोजन मारवाड़ी विवाह भवन में किया गया। जिसका विधिवत उद्धघाटन पुलिस अधीक्षक नवगछिया निधी रानी एवं नगर अध्यक्ष, नगर पंचायत नवगछिया प्रीति कुमारी, जागृति शाखा अध्यक्ष कंचन खेमका, मंच संरक्षक अभय प्रकाश मुनका, नवगछिया शाखा अध्यक्ष निखिल चिरानिया, कार्यक्रम संयोजक बबिता वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मौके पर एसपी निधि रानी ने जागृति शाखा द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने नारी सशक्तिकरण करते हुए नारियों के सशक्त बनाने हेतु तरह तरह के कार्यक्रम चलाने हेतु प्रेरित भी किया। साथ ही उन्होंने शाखा के आगामी कार्यक्रम के तहत 18 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्क्तदान शिविर में रक्तदान हेतु सबों से अपील भी की।
इस हरियाली तीज उत्सव में लोगो के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक नृत्य, विभिन्न प्रकार के गेम्स, नाटक, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, राखी, गिफ्ट आइटम,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, भगवान की पोशाक तथा खाने पीने के आइटम चाट, मोमो, चुस्की, कुल्फी मुख्य स्टॉल लगे थे। फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक पोशाकों के साथ प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।जिसमें चार्ली चेम्प्लीन बनी इशानी शर्मा को प्रथम और पलक अग्रवाल (पानी की बूंद) को द्वितीय तथा स्पर्श अग्रवाल (कांवरियां) को तृतीय पुरस्कार से एसपी निधि रानी द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा एक से एक राजस्थानी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति की गई। मनोरंजन कार्यक्रम में एक मिनट गेम शो एवं लक्की ड्रा का अद्धभुत आयोजन किया गया। जिसमें सभी विजेता को मंच द्वारा पुरष्कृत किया गया।
मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चन्द्र वर्मा ने नई कार्यकारिणी एवं सदस्यगण को शपथ दिलाया और कार्य का बोध कराया। हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि सर्राफ, नीतू चिरानियाँ, बीना सर्राफ, बीना चौधरी, शालिनी चौधरी, कविता अग्रवाल, पूजा रूंगटा, दीप्ती रूंगटा, खुशबू रूंगटा, कंचन मुनका, अंशु मुनका, श्वेता बुबना, रिंकी शर्मा, सीमा चौधरी, सोना शर्मा, रितु चिरानियाँ, चित्रा टिबरेवाल, सीमा गाड़ोदिया, रीता गाड़ोदिया, सपना शर्मा, संध्या चिरानियाँ, सोनी सर्राफ, दीपा यादुका, कविता अग्रवाल, बुलबुल वर्मा, मोना हिसारिया, सुमित्रा केडिया, पुनम सर्राफ के साथ साथ मायुम के सदस्य कमल टिबरेवाल, सुनील वर्मा, संदीप सर्राफ, नरेश शर्मा, वरुण केजरीवाल, चेतन मुनका, सुमित वर्मा, विकास चिरानियाँ, प्रभात पंसारी, राज चौधरी, पंकज टिबड़ेवाल, रवि चौधरी, पारस खेमका, विक्की केडिया, पूर्व अध्यक्ष रवि सर्राफ, मनोज अग्रवाल की भूमिका अहम थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें