नवगछिया (भागलपुर)। पूर्व मध्य रेल के कटिहार बरौनी रेल खंड अंतर्गत नवगछिया और नारायणपुर स्टेशन पर रविवार को ओवरब्रिज के गार्डर चढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को नवगछिया, नारायणपुर और पसराहा रेलवे स्टेशन के बीच कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा और लगभग छह घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बदल कर चलाया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक एनके तिवारी ने बताया कि 63303/63304 समस्तीपुर कटिहार-समस्तीपुर मेमू ट्रेन, 63305/63306 कटिहार-सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन सात जुलाई को रद्द कर दिया गया है। 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन उक्त तिथि को किशनगंज से कटिहार-बरौनी के बदले कटिहार से भाया पूर्णिया-सहरसा-मानसी के बीच परिचालन किया जाएगा।
इस दौरान 9601 उदयपुर सीटी-न्यूजलपाई एक्सप्रेस का परिचालन उदयपुर से छह जुलाई को परिवर्तित रूट से मानसी-सहरसा-पूर्णिया के रास्ते कटिहार आयेगी। ट्रेन 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन छह जुलाई को परिवर्तित रूट पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते होगी। 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन सात जुलाई को रिशिड्यूल्ड किया गया है। इसके अलावा 18181 बरौनी-कटिहार टाटा लिंक एक्सप्रेस को शॉर्ट टर्मिनेटेड कर सात जुलाई रविवार को मानसी तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें