Jul 14, 2019
पटना : एसएसपी गरिमा मलिक ने शनिवार को पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर 7 घंटे तक बैठक की। इस बैठक के बाद 24 थानेदारों की सैलरी पर तत्काल रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। इन थानेदारों में
कदमकुआं, अगमकुआं, दीघा, गर्दनीबाग, बेऊर, फुलवारीशरीफ, शाहपुर, मनेर, खाजेकलां, दीदारगंज, फतुहा, मसौढ़ी, रामकृष्णानगर, खगोल और सुल्तानगंज के थानेदार शामिल हैं। वही एसएसपी ने बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 15 थानेदारों को सम्मानित भी किया है जिनमें बख्तियारपुर, पुनपुन, धनरूआ, गौरीचक, शाहजहांपुर, गोपालपुर, खुसरूपुर और अन्य थानेदार शामिल हैं।क्राइम कंट्रोल कर पाने में विफल पटना पुलिस में हर दिन नए प्रयोग कर रहे हैं। वही हाल ही में कई थानेदारों का तबादला किया गया है और उसके बाद अब दो दर्जन थानेदारों की सैलरी रोक दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें