नवगछिया। पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर गांव में शराब के नशे में हंगामा मचा रहे युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव अवनीश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसकी मेडिकल जांच कराने पर
शराब पीने की पुष्टि भी हुई है। थानाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद कश्यप के अनुसार सूचना मिली थी कि अवनीश कुमार गांव के चौराहे पर हंगामा कर रहे हैं। इसके बाद एसआई विजय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो पुलिस को देखते ही वह भागने लगे। लेकिन जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।
वहीं राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि शादी समारोह में अवनीश को आमंत्रित किया गया होगा। वहीं वे किसी रंजिश के शिकार हो गए हैं। विपक्ष द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत उन्हें फंसाया गया है। विपक्ष ने युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव अवनीश की लोकप्रियता से घबराकर ऐसा किया है। बहरहाल कानून सर्वोपरि है, कानून पर हम सबों को पूरा भरोसा है। हमें उम्मीद है कि अवनीश को न्याय मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें