राजेश कानोडिया, नवगछिया। एसपी निधि रानी के निर्देश पर पुलिस जिला के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नवगछिया पुलिस ने विजय घाट पुल पहुंच पथ पर
बिना नंबर की एक बाइक सवार हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक कट्टा और 2 गोली बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के झल्लू दास टोला निवासी मिथिलेश कुमार मंडल उर्फ टिंकू मंडल पिता मिश्र मंडल के रूप में हुई है।
इस मामले में नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुल पहुंच पथ पर चेकिंग अभियान लगाया गया था। जहां चेकिंग के दौरान बिना नंबर के पल्सर बाइक पर एक युवक आ रहा था। जिसे पुलिस द्वारा रोका गया तो युवक भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने तत्काल उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा गोली भी बरामद हुई। थानाध्यक्ष ने कहा कि हथियार बरामद के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, गिरफ्तार अपराधी को जेल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें