नवगछिया में दिनदहाड़े हुई सवा लाख की लूट

बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक से हथियार के बल पर दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
राजेश कानोडिया, नवगछिया।
पुलिस जिला नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े सवा लाख रुपये की लूट कर भागने में सफल रहे। जानकारी के मुताबिक बिना नंबर प्लेट की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर
एल एन्ड टी नामक एक नन बैंकिंग कर्मी बेगूसराय निवासी बलराम कुमार से लगभग सवा लाख रुपये लूट लिये। साथ ही हो हल्ला करने पर जान मारने की धमकी भी दी। इस्माइलपुर के सूदन टोला में इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी केलावाड़ी की ओर से भागने में सफल रहे। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं मौके पर एसडीपीओ प्रवेन्द्र भारती भी जांच के लिए पहुंच चुके हैं।
बताते चलें कि इसी इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में कुछ ही दिनों पहले अपराधियों ने रास्ते मे मनीष कुमार नामक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मौके पर उसके पिता और भाई ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई थी। जिसे लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। साथ ही इस घटना से सहमे परिजनों ने गांव छोड़ने का फैसला लिया है। जिसे तत्काल पुलिस सुरक्षा दी गयी थी।
पुलिस जिला नवगछिया में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। जबकि पिछले दिनों नवगछिया पहूंचे बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पूरे पुलिस जिले में सघन गश्ती और जांच के आदेश दिए थे। बावजूद इसके इस पुलिस जिले में अपराधी लूट की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं। जिससे लगता है कि यहां के अपराधी डीजीपी के आदेश को काफी आसानी से अंगूठा दिखा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें