भागलपुर। स्थानीय आनंदराम ढाँढनीया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में गुरुवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला एवं भारती शिक्षा समिति के विभाग स्तरीय ज्ञान विज्ञान महोत्सव के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। विभिन्न विषयों के प्रश्न मंच प्रतियोगिता, पत्र वाचन प्रतियोगिता, कथा वाचन प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता सहित विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया। मौके पर शिक्षक विश्व बंधु उपाध्याय को भी पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा एवं उप प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडे ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया। वैदिक गणित में शिशु वर्ग में मुनि जी व आयुष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृति विज्ञान कथा वाचन प्रतियोगिता में शिशु वर्ग के से आकांक्षा चौबे, बाल वर्ग से नूपुर बनर्जी व किशोर वर्ग से आकांक्षा कुमारी प्रथम स्थान पर रहे। कंप्यूटर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में बाल वर्ग से शशांक कुमार विजेता रहे। मौके पर आचार्य सच्चिदानंद सिंह, भीष्म मोहन झा और मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें