नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर)। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2020-22 के लिए रविवार को पटना में संपन्न हुए चुनाव के दौरान प्रादेशिक अध्यक्ष पद पर महेश जालान निर्वाचित घोषित किए गए। इस निर्वाचन के दौरान महेश जालान ने अपने प्रतिद्वंदी कमल नोपानी से 46 मतों से जीत दर्ज की। वही मौके पर मौजूद नवगछिया शाखा के सचिव विनोद केजरीवाल ने माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस प्रादेशिक चुनाव के दौरान जहां महेश जालान को 1799 मत प्राप्त हुए। वही कमल नोपानी को 1753 प्राप्त हुए।
महेश जालान को अध्यक्ष पद पर जीत के लिए नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ के अलावा ओमप्रकाश चिरानिया, राजेश कानोडिया, वरुण केजरीवाल, नरेश केडिया, राहुल यादुका, पवन अग्रवाल, अभय मुनका, राजकुमार सर्राफ, शंभू रुंगटा, दयाराम चौधरी, कमलेश अग्रवाल इत्यादि दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें