नवगछिया। भागलपुर नवगछिया के रास्ते बाइक द्वारा शाहकुंड से पूर्णिया के भवानीपुर जाने के दौरान विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर जगतपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चालक मो शाहनवाज (19) पिता मो खुर्शीद, भंगरा, भवानीपुर, पूर्णिया के साथ बाइक पर सवार उसकी भाभी बुसरा खातून उर्फ जेबा (24) पति मो इफ्तेखार आलम और उसकी बेटी शाइना (तीन साल) सभी की मौके पर ही मौत हो गई। सभी नई पल्सर बाइक से शाहकुंड के जुआखर गांव से भंगरा जा रहे थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें