नव-बिहार समाचार, नवगछिया।
पूर्व मध्य रेल के नवगछिया स्थित रेलवे रैक प्वाइंट से ट्रक व ट्रैक्टरों के धड़ल्ले से होने वाले आवागमन के कारण बुधवार को मकंदपुर चौक से नवगछिया बाजार आने जाने वाली मुख्य सड़क पर दिनभर भीषण जाम लगा रहा। इसी बीच एक प्रसव पीड़िता को लेकर अस्पताल जा रही एम्बुलेंस में ही उसे प्रसव हो गया। जो कोसी पार कदवा के गंगा नगर निवासी अजय मंडल की पत्नी रेणु देवी थी। जिसको अनुमंडल अस्पताल लेकर आ रही एंबुलेंस एक घंटे तक जाम में फंसी रही जिसकी वजह से उक्त महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया।
एंबुलेंस चालक ने बताया सुबह आठ बजे प्रसव पीड़िता को लेकर अस्पताल के लिए निकला था। मकंदपुर चौक तक पहुंचने में बीस मिनट लगा। लेकिन हमलोग अस्पताल पहुंचने से पहले नवगछिया के रेल फाटक पर एक घंटे जाम में फंस गए। इसी बीच महिला को एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर को इसकी सूचना दे दी गई थी। एक घंटे बाद प्रसूता अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं।
बताते चलें कि नवगछिया में रेलवे रेक प्वाइंट की वजह से इस रेल फाटक पर अक्सर लंबा लंबा जाम लगता रहता है। जिसकी वजह से अस्पताल जाती महिलाओं को रास्ते में ही प्रसव होना या गंभीर स्थिति में लोगों की मौत हो जाने से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। कई बार तो ऐसा भी होता रहता है कि वाहनों की आवाजाही जारी ही रहती है और ट्रेन को ही रुकना पड़ जाता है। यहां तक कि कई एक बार राजधानी एक्सप्रेस तक को भी रुकना पड़ गया है। जबकि इस रेल सड़क समपार के समीप रेल ऊपरी पुल काफी लंबे समय से निर्माणाधीन पड़ा है। जिसके आसपास स्थानीय लोगों की इमारत बनने का कार्य धड़ल्ले से जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें